घर बैठे पैसे कैसे कमाएं? How to earn money sitting at home?

घर बैठे पैसे कमाना कौन नही चाहता। आज हर घर में एक से बड़ कर टैलेंटेड है । जो कई तरह के स्किल रखते हैं। आज इस पोस्ट में हम कई तरह के घर बैठे पैसे कमाने के तरीके बताएंगे। जिसे हर फील्ड में जुड़े लोग आसानी से काम कर सकते है।


1. YOUTUBE

आज इस आधुनिक युग में इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमाना आसान हो गया है. जिसमें YouTube एक बेहतर प्लेट फार्म है. आज युवा अपने प्रतिभा को यूटयूब के माध्यम से दिखाते हुए पैसे कमा सकते है। 
YouTube में फ्री में चैनल बना के अपना कंटेंट डाल कर पैसे कमा सकते है ज्यादा जानकारी के लिए आप कई वीडियो आर्टिकल इन्टरनेट पर मौजूद है जहां से और ज्यादा जानकारी ले सकते है।

2. FASEBOOK 

फेसबुक भी कमाल का App है. यहा पर भी आप बडी आसानी से फेसबुक पेज बना कर लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते है. फेसबुक पेज बनना बहुत ही आसान है ।
पेज बना कर अपना कंटेंट प्रोवाइडर कर घर बैठे अपना बिजनेस को आगे बड़ा सकते है जिसके मदद से आप आपने कैरियर को भी सेट कर सकते है।

3. INSTAGRAM

आज युवा सबसे ज्यादा इंस्ट्राग्राम में अपना टाइम देते हैं जहा पर कई तरह के कंटेंट देखने मिलता है। जब से इंस्ट्राग्राम ने Reels को लांच किया है तब से कई लोग रील्स बना कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं सबसे पहली बात कि इंस्टाग्राम से पैसे क्रिएटर्स को नहीं देता है। इंस्टाग्राम में क्रिएटर्स को ब्रांड कांटेक्ट करते हैं ब्रांड जो भी हो कांटेक्ट करके उनसे अपने लिए वीडियो बनवाते हैं या फिर स्टोरी लगवाते है उसके बदले ब्रांड क्रिएटर्स को पैसे देते हैं । इस तरह अगर आप भी इंस्ट्राग्राम में अच्छा कंटेंट डालते हैं तो आप भी आसानी से पैसे कमा सकते है।


4. Blogging

गूगल ने लोगों को पैसे कमाने के कई ऑप्शन दिए हुए हैं जिसमें से ब्लॉगिंग भी एक है। ब्लॉगिंग एक वेबसाइट होता है जहां पर आप वेबसाइट बनाकर किसी भी की कैटेगरी में अपना खुद का लिखा हुआ कॉन्टेंट डाल सकते हैं और उस अकाउंट एंड को शेयर कर लोगों के साथ शेयर कर उससे अगर आपके उस साइड में अच्छे ट्रैफिक आते हैं तो उस ट्रैफिक में आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलेगा वहां से आपके वेबसाइट पर ऐड जाएंगे उसी ऐड से आपको गूगल रिवेन्यू शेयर करेगा इस तरह से भी आप बहुत ज्यादा घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।


5.  Affiliate marketing

जब से ऑनलाइन का जमाना आया दुनियां भर के लोग ऑनलाइन ही अनेक चीजों को खरीदना शुरु कर दिया है। इसी ऑनलाइन को आप अपना घर बैठे पैसे कमाने का जरिया बना सकते है जिसमें आपको मदद करेगा एफिलिएट प्रोग्राम । Affiliate Marketing में बस आपको प्रॉफिट लिंक भेजना होता है अगर उस लिंक से सामने वाला उस समान को खरीदता है तो उससे आपको कमीशन मिलेगा । आज मार्केट में कई एफिलिएट प्रोग्राम वाले ऐप्स है जैसे अमेजन फ्लिपकार्ट Eran Karo जैसे आज कई तरह के apps आपको मिल जाएंगे जिससे आप बडी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.