Health Tips - स्पॉटलेस यानी स्किन के लिए फॉलो करें नाइट केयर रूटीन


स्पॉटलेस और ग्लोइंग स्किन के लिए केवल दिन के समय ही नहीं प्रॉपर नाइट स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना भी जरूरी होता है। इससे स्किन यंग दिखती है, इसके दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। नाइट केयर रूटीन के बारे में जानिए।


निखरी, खूबसूरत और परफेक्ट स्किन की चाहत लगभग सभी महिलाओं को होती है। लेकिन प्रदूषण, धूल-मिट्टी की वजह से त्वचा पर पिंपल्स, दाग-धब्बे हो जाते हैं।साथ ही त्वचा पर झुर्रियां भी जल्दी पड़ने लगती हैं। ऐसे में आपको एक प्रॉपर नाइट स्किन केयररूटीन फॉलो करना जरूरी हो जाता है। इससे आपकी स्किन प्रॉब्लम्स दूर होंगी। आपकी स्किन फ्लॉलेस, परफेक्ट, ग्लोइंग और स्पॉटलेस बनेगी।

मेकअप रिमूव करें: आप ऑफिस जाते समय या आउटिंग पर मेकअप करके जरूर जाती होंगी। लेकिन घर वापस आकर मेकअप रिमूव करना जरूरी होता है। मेकअप रिमूव करने के लिए आपको हमेशा एल्कोहल फ्री क्लींजर, नॉन सोपी मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करना चाहिए।

चेहरा जरूर धोएं: आप दिन में कितनी बार भी चेहरा धो लें, लेकिन रात को सोते समय चेहरे को अच्छी तरह से जरूर साफ करना चाहिए। इससे फेस पर जमा सारा डर्ट आसानी से निकल जाता है। साथ ही स्किन पोर्स भी खुल जाते हैं। पिंपल्स की समस्या नहीं होती, स्किन हमेशा चमकदार बनी रहती ।


मॉयश्चराइजिंग है जरूरी : रात के समय सोने से पहले अपनी स्किन को मॉयश्चराइज भी जरूर करें। यह सभी स्किन टाइप के लोगों के लिए जरूरी होता है। आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉयश्चराइजर अप्लाई कर सकती हैं। इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। त्वचा की नमी भी बरकरार रहती है।

टोनिंग करना ना भूले : मॉयश्चराइज करने के बाद टोनर का इस्तेमाल भी जरूर करें। टोनर, स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस रखता है। इसके लिए आप एल्कोहल फ्री टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। रोज वॉटर बेस्ट टोनर माना जाता है। इससे स्किन के पोर्स बंद होते हैं, त्वचा में गुलाबी रंगत भी नजर आती है।

आईक्रीम भी लगाएं : आंखों के आस-पास की त्वचा बाकीचेहरे की त्वचा के मुकाबले थिन होती है। इसलिए इसे खास देखभाल की जरूरत होती है। इसके लिए सोने से पहले आप रात को लाइट आई क्रीम लगा सकती हैं। 



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.