भगवती मानव कल्याण संगठन ने नई शराब दुकानें बंद कराने एसडीएम को सोंपा ज्ञापन
अभनपुर :- मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकताओं ने छत्तीसगढ़ में 6.नई शराब दुकानों के उद्धाटन और जिले में अवैध शराब, गांजातथा अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।
यह ज्ञापन अभनपुर तहसील के एसडीएम के माध्यम से प्रस्तुट किया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि राज्य सरका-द्वारा नई आबकारी आदेश के तहत 67 नई शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है!
कार्यकताऔं ने चिंता जताई कि नशे के कारण दर्घटनाएं, अपराध दुष्कर्म और छेड़खानी जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे समाज और युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने सरकार रनई शराब दुकानों के उद्धाटन को रोकने और अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। बता दे कि भगवर्तमानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा छत्तीसगद में लगातार नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, उसी को गति देने में कार्यकर्ता रात-दिन एक कर रहे है।
जिससे कि छत्तीसगढ़ में अभी तक लगभग लाखों लोग नशा मुक्त व मांसाहार मुक्त हो चुके है। इस अवसर पर संगठन के तहसील अध्यक्ष त्रि भुवन साहभारतीय शक्ति चेतना पार्टी के तहसील अध्यक्ष खेमू निषाद, महिल अध्यक्ष पिंकी निषाद, उपाध्यक्ष गोपाल निषाद, कोषाध्यक्ष नुक चंसाहू, पूर्व विधायक प्रत्याशी कमलेश साहू, सचिव हेम कुमा निषाद, सक्रिय कार्यकर्ता ओमकुमारी साहू, अजय ठाकुर, गेदलात साहू, किशन ध्रुव, बसंत ध्रुव सहित अन्य सदस्य उपर्थित रहे।